तो दोस्तों अभी तक हमने जाना की ब्लॉग कैसे बनाते है। अब हम जानेगे की कैसे पोस्ट तैयार की जाती है आपको पोस्ट बनाते समय बहुत सी चीजो का ध्यान रखना होता है तो अब हम पोस्ट लिखना शुरु करेगे … सबसे पहले New Post पर जायेगे। How to Create Free Website or Blog Learn in Hindi

फिर अंदर जो पहले नंबर पे है वहां पर पोस्ट की हैडिंग टाइटल डालना है और हमेसा ध्यान रखे की टाइटल बहुत अच्छा होना चाहिये तभी यूजर आपकी पोस्ट को आगे को पड़ेगा।
अब जो दूसरे नंबर पर Post Title है वह पर पोस्ट की बॉडी होती है मतलब की आपको वह पर पोस्ट लिखनी होती है जिसे आप अपने तरीके से लिख व समझा सकते है। फिर तीसरे नंबर पर आपको यह पोस्ट पब्लिश करनी होती है।

फिर आप अपनी पोस्ट को डैशबोर्ड में देख सकते है और अपनी पोस्ट को बाद में एडिट भी कर सकते है

post को शेयर करे
पोस्ट करने के बाद इसके लिंक को आप व्हाट्सप्प और Facebook में शेयर कर सकते है जिससे आपको अपनी पोस्ट के लिए ज्यादा से ज्याद ट्रैफिक मिले और आप Twitter का उपयोग क्र सकते है। आने वाले दिनों में आप अच्छे ब्लॉगर बन सकते है। आप ब्लॉग्गिंग को as a प्रोफेसनल भी use कर सकते है। और अपनी पब्लिसिटी के लिए भी ये एक अच्छा ऑप्शंस है। How to Create Free Website or Blog Learn in Hindi
Read More
फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये।-How To Create A Free Website